कपाली क्षेत्र को मिला नगर परिषद बिल्डिंग का सौगात
जमशेदपुर : कपाली क्षेत्र को मिला नगर परिषद बिल्डिंग का सौगात । जन हित और क्षेत्र के विकाश के लिए कपाली में बढ़ती आबादी के मध्यनजर पुराने नगर परिषद बिल्डिंग के समीप ही बना नया बिल्डिंग जिसका आज उद्घाटन विधिवत किया गया इस उद्घाटन समारोह में शामिल ईचागढ़ विधान सभा के विधायिका सविता महतो कपाली अध्यक्ष शोभा रानी , उपाध्यक्ष सर्वर आलम, सरायकेला जिला प्रशासन के साथ राजेन्द्र गुप्ता उपस्थित रहे जहा क्षेत्र के विकाश के लिए वार्ड मेम्बर गण भी गवाह बने जहा सोभा रानी ने बताया क्षेत्र में विकाश के लिए तमाम परेशानियो का सामना करना पड़ रहा था मगर अब सुविधा होगी।