सड़क दुर्घटना में जज की मौत
1 min readधनबाद : मॉर्निंग वॉक पर निकले धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम उत्तम आनंद की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। न्यायाधीश अष्टम उत्तम आनंद ने छह माह पूर्व ही धनबाद में ज्वाइन किया था। इससे पहले वे बोकारो के जिला एवं सत्र न्यायाधीश थे। बताया जा रहा है की रोजाना क़ी तरह सुबह 5 बजे करीब न्यायाधीश मॉर्निंग वॉक करने अपने आवास से गल्फ ग्रांउड जा रहे थे उसी क्रम में रणधीर वर्मा चौक के निकट न्यू जज कॉलोनी मोड पर उल्टी दिशा से आ रही चार पहिया वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी दी।हालांकि शुरूआती दौर में मृतक क़ी पहचान नहीं हो पाई थी। मॉर्निंग वॉक कर 7:00 बजे सुबह तक जज साहब जब घर नहीं लौटे। तो उनके परिजन भी खोजबीन में जुट गए थे। परिजनों ने इसकी थाना में भी शिकायत की। पूरा पुलिस महकमा सकते में आ गया। सभी जज साहब की खोज में जुट गए। इसी बीच धनबाद थाना को सूचना मिली कि एसएनएमसीएच में जिस अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है वही उत्तम आनंद है। दरअसल जज साहब के बॉडीगार्ड ने ही उनकी पहचान की। फिलहाल पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने में जुटी है। वही एसएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ अरुण कुमार ने बताया की सुबह में अज्ञात सड़क दुर्घटना में भर्ती किया गया था बाद में पता चला की ये धनबाद के ADJ उत्तम आनंद है सर में गंभीर चोट आने के कारण हम लोग बचा नहीं पाए। वहीं आनन फानन में उन्हें एसएनएमसीएच ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडे, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अर्जुन साव समेत जिले के तमाम न्यायिक न्यायिक पदाधिकारी एसएनएमसीएच पहुंच गए है। मृतक न्यायाधीश के परिवार जन भी अभी एसएनएमसीएच ले जाए गए हैं वही पूर्व बार एसोसियन के अध्यक्ष राधे शयाम गौशामी की कुछ पहले ही धनबाद में ADJ 8 के रूप में पदभार ग्रहण किये थे।