जेटीयू शुरू करेगी इंडस्ट्रीज से जुड़े दो नए पाठ्यक्रम, देश के सीमित संस्थानों में होती है इनकी पढ़ाई
1 min readराँची: झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए दो और नए पाठ्यक्रमों को शुरू करने का फैसला लिया है। इसमें डिजिटल इंजीनियरिंग और टेक्निकल सर्विसेज और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग दो नए पाठ्यक्रम मास्टर डिग्री के शुरू किए जाएंगे।
गौरतलब है कि इन दोनों कोर्स में दक्ष विद्यार्थियों के डिमांड विभिन्न इंडस्ट्री में ज्यादा है लेकिन सीमित कॉलेज और विश्वविद्यालय ऐसे कोर्स करवाते हैं। जेटीयू का इन दोनों कोर्स को शुरू करने का मकसद है कि किसी भी इंडस्ट्रीज में दो पाठ्यक्रमों से जुड़े विद्यार्थियों की मांग अधिक है। इन दो क्षेत्रों में मैन पावर का डिमांड अधिक होता है। टेक्निकल सर्विसेज क्षेत्र में ट्रबल शूटिंग के लिए इस क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों की जरूरत पड़ती है। अगर उद्योग से जुड़ी कोई समस्या हो तो उसके तत्काल निदान के लिए टेक्निकल टीम की जरूरत पड़ती है। वही प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग के क्षेत्र में वैसे लोग अपनी कांसेप्ट से उद्योग को खड़ा करने का कार्य करते हैं। इन पाठ्यक्रमों की पढ़ाई देश के सभी विश्वविद्यालयों में नहीं होती है।
झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी इस पाठ्यक्रम की पढ़ाई शुरू करने की तैयारी में है। जुलाई माह तक इस पाठ्यक्रम को शुरू किया जाएगा और दोनों पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए 20 -20 सीटों का निर्धारण किया गया है। अब इसकी सुविधा होने से प्रदेश के विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम की पढ़ाई करने के लिए दूसरे राज्यों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बल्कि झारखंड में ही इसकी पढ़ाई होगी।
इसके पूर्व मास्टर डिग्री में चार और पाठ्यक्रमों की पढ़ाई शुरू करने का विश्वविद्यालय ने फैसला ले चुका है। इस तरह जुलाई माह में कुल छह नए पाठ्यक्रमों की पढ़ाई शुरू होगी। इंडस्ट्रीज क्षेत्र में कुछ ऐसे टेक्निकल क्षेत्र हैं जहां इन पाठ्यक्रमों के विशेषज्ञों की जरूरत पड़ती है। इन्हें देखते हुए झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने दो क्षेत्रों में मास्टर डिग्री पाठ्यक्रम शुरू करने का फैसला लिया है।