पत्रकारों ने पत्रकारों के लिए फ्रंटलाइन वारियर्स घोषित करने की सरकार से की मांग, घरों में रहकर भूख हड़ताल और धरना के माध्यम से किया प्रदर्शन
1 min readराँची : झारखण्ड की राजधानी रांची में पत्रकारों ने पत्रकारों को फ्रंटलाइन वारियर्स घोषित करने की सरकार से मांग की। इसके लिए पत्रकारों ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह-3 को ध्यान में रखते हुए अपने अपने आवास पर व महामारी को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए एक दिन का भूख हड़ताल सहित एक दिवसीय धरने रखा। वही कुछ पत्रकार जो कोरोना से पीड़ित हैं उन्होंने ने भी अस्पताल से ही इसके लिए अपना नैतिक समर्थन देते हुए ” पत्रकारों को कोरोना वारियर्स घोषित करो ” हाँथों लिखा बैनर लेकर अस्पताल के बेड पर बैठे और सरकार से मांग की। आपको बता दें कि इस कोरोना महामारी में संक्रमण से झारखण्ड के लगभग 30 पत्रकारों ने अपनी जान गवायीं ।

हालांकि झारखण्ड के विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा भी पत्रकारों को कोरोना वारियर्स घोषित करने की मांग सरकार से करते रहे हैं। झारखण्ड के पत्रकारों द्वारा किये गए इस छोटे से आंदोलन को कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने अपना समर्थन देते हुए कहा कि हमारी भी मांग है कि पत्रकारों को एक सुरक्षा कवच सरकार द्वारा देना चाहिये। गौरतलब है कि कई राज्यों ने तो पत्रकारों को फ्रंटलाइन वॉरियर्स घोषित कर दिया है। झारखण्ड में भी इसकी मांग लगातार पत्रकारों द्वारा की जाती रही है, ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि हेमन्त सरकार पत्रकारों की इस मांग पर क्या निर्णय लेती है।