पत्रकार धर्मेंद्र कुमार के बड़े भाई सतेंद्र मिश्रा का निधन, ब्लड कैंसर से जूझ रहे थे।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: जमशेदपुर। पत्रकार धर्मेंद्र कुमार के बड़े भाई सतेंद्र कुमार मिश्रा (63 वर्ष) का निधन 13 जून (शुक्रवार) को रात्रि 2 बजे हो गया। वे बीते तीन महीनों से ब्लड कैंसर से पीड़ित थे और उनका इलाज बेंगलुरु स्थित फोर्टिस अस्पताल में चल रहा था। बीमारी से लंबी लड़ाई के बाद उन्होंने अंतिम सांस ली।

स्व. सतेंद्र मिश्रा अपने पीछे दो बेटियां, एक बेटा और भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनका निधन परिवार और जानने वालों के लिए अत्यंत दुखद है। वे सामाजिक रूप से सक्रिय और सम्मानित व्यक्तित्व थे।

उनका अंतिम संस्कार शनिवार, 14 जून को सुबह 10 बजे भुइयांडीह स्थित स्वर्णरेखा घाट में किया जाएगा। अंतिम यात्रा सीतारामडेरा न्यू स्थित उनके आवास से निकाली जाएगी, जिसमें परिजन, शुभचिंतक और पत्रकार समुदाय के लोग शामिल होंगे।
