अपने पंचायत की समस्याओं को दूर करने के लिए ही मैं राजनीति में आया हूँ : पत्रकार अफरोज मल्लिक
                
जमशेदपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 को लेकर आज जमशेदपुर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में सभी प्रत्याशियों को उनका चुनाव चिन्ह दिया गया इसी क्रम में मखदुमपुर पश्चिमी कालीमाटी पंचायत से पंचायत समिति सदस्य का चुनाव लड़ रहे हैं। अफरोज मलिक जिन का चुनाव चिन्ह अलमारी छाप क्रमांक संख्या 1है। इस मौके पर अफरोज मलिक ने कहा की मैंने अपने पंचायत की समस्याओं को करीब से देखा जो बहुत ही जर्जर हालत में है और अपने पंचायत की समस्याओं को दूर करने के लिए ही मैं राजनीति में आया हूं अगर मेरे क्षेत्र की जनता मुझे मौका देती है तो मैं अपने पंचायत का विकास करूंगा वहीं पश्चिमी कालीमाटी पंचायत के सभी ग्रामीणों का जोरदार सहयोग और समर्थन अफरोज मलिक को मिल रहा है, और ग्रामीण भी अबकी बार अफरोज मलिक को पंचायत समिति के रूप मे देखना चाहते है