November 4, 2025

NEWS TEL

NEWS

पत्रकार अभिषेक मिश्रा ने अपने पड़ोसी पर लगाया जान मारने व धमकाने का आरोप प्रशासन से भी न्याय की गुहार

1 min read

आदित्यपुर : पत्रकार अभिषेक मिश्रा ने अपने पड़ोसी आदित्यपुर 2 के आरआईटी थाना क्षेत्र के रायडीह बस्ती में रहने वाले चंदन खां और उनके परिवार के लोगों के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा है कि ये लोग बेखौफ हो चुके है। पत्रकार को गोली मारने की धमकी भी दे चुके है। इसके साथ ही एक बार फिर से डराने की कोशिश कर रहे है। उन्होंने बताया कि चंदन खां 2017 में जमीन लिए थे लेकिन अब वे रास्ते को अतिक्रमण करना चाह रहे है। साथ ही मेरे द्वारा दिए गए बाउंड्री वॉल को भी हथियाना चाह रहे है। यहां तक कि मेरे पीछे के रास्ते को भी चंदन खां ने बंद कर दिया है। साथ ही पीछे के जमीन को भी हड़पना चाह रहे है और इन्ही अतिक्रमण का विरोध करने पर चंदन खां और उनके भाई नंदन खां, कृष्ण मोहन खां अभिषेक एवम उनके पूरे परिवार को गोली मारने की धमकी दे चुके है। चंदन खां के परिवार के प्रियांशु और हिमांशु हमेशा ही दरवाजे पर गाली गलौज करते रहते है। इन सारे मामले की सूचना थाने को भी दी गई है। और इसमें केस भी चल रहा है लेकिन इनके पूरे परिवार की प्रवृति जमीन हड़पने की है जिसमें सफलता नहीं मिलने पर ये बौखलाए हुए है। जहां तक केस की बात है तो न्याय के लिए अभिषेक मिश्रा के तरफ से केस किया गया है जबकि खुद को वादी पक्ष साबित करने की होड़ में लगे हुए हैं। विवादित जमीन पर धारा 144 और 107 लागू होने के बावजूद चंदन द्वारा मवेशी बांधा जा रहा है। चंदन खां, नंदन खां और कृष्ण मोहन खां जमीन की घेराबंदी कर के 8-10 लाख रुपए के हिसाब से बेच रहे है। जिसपर जानकारी के बाद प्रशासन ने रोक लगा दिया है। उन्होंने कहा कि ऑटो चलाना इनका दिखावटी काम है वास्तव में तो दो नंबर के काम से ही इनका जीवनयापन चलता है। जमीन हथियाने की शुरुआत भी बड़े तरीके से करते है। पहले गाय चराना और फिर वहां धीरे धीरे गाय रखने की शुरुआत करते है और जैसे ही कोई विरोध करने आता है उनसे उलझ जाते है। इस मामले में पूरा बस्ती इनसे वाकिफ है। जिसकी जांच कभी भी की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.