केंद्रीय धूमकुड़िया एवं झारखंड सरना मसना विकास समिति का संयुक्त बैठक संपन्न
1 min readराँची : केंद्रीय धूमकुड़िया एवं झारखंड सरना मसना विकास समिति के साथ संयुक्त बैठक करम टोली चौक स्थित धूमकुड़िया स्थल में संपन्न हुई।
बैठक में सम्मति बनी की:- 1) केंद्रीय धूमकुरिया का चुनाव से आए पदाधिकारी गण ही आगे का कार्य देखेंगे।
2) सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि केंद्रीय धूमकुड़िया के कार्यकारिणी के तौर पर 70% स्थानीय लोग को 30% समाज के अन्य सगठंन के लोगों जगह दी
जाएगी ।
3) केंद्रीय धूमकुरिया का संचालन के लिए नियमवली का निर्माण की जाएगी तथा इसे ट्रस्ट एक्ट के तहत निबंधित की जाएगी।
केन्द्रीय धुमकुड़िया के अध्यक्ष श्री सुनील टोप्पो ने कहा की आज दिनांक 1/8/2021 को केन्द्रीय धुमकुड़िया एवं सरना मसना विकास समिति को संयुक्त बैठक हुई आज के बैठक में संयुक्त निर्णय लिया गया की जो नवनिर्वाचित कमेटी है उसी की देखरेख में केंद्रीय धूमकुरिया के द्वारा कार्य संपन्न होगा सुनील टोप्पो ने कहा कि 70% हातमा मौजा को और 30% को अन्य संगठन के लोगों को केंद्रीय धूमकुड़िया कमेटी में जगह दी जाएंगे। सरना मसना विकास समिति के अध्यक्ष माधो खलखो ने कहा कि किसी तरह का चर्चा किए बिना केंद्रीय धूमकुड़िया का चुनाव को अमान्य बताना सरासर गलत है सरना मसना विकास समिति के द्वारा अमान्य घोषित करना गलत निर्णय है केंद्रीय धूमकुरिया एवं सरना मसना विकास समिति के संयुक्त बैठक मैं चर्चा होने के बाद केंद्रीय धूमकुड़िया का चुनाव को सही पाया और आगे की कार्रवाई धूमकुड़िया का निर्माण नवगठित धूमकुड़िया कमेटी के द्वारा की जाएगी।सरना मसना विकास समिति के द्वारा दिनांक 8/8/ 2021 जो बैठक बुलाई गई थी इस बैठक के बाद 8 तारीख का बैठक को स्थगित की जाती है। जो कमेटी बनी है उस कमेटी से सरना मसना विकास समिति सहमत है। इस बैठक में मुख्य रूप से मुख्य पहान जगलाल पहान, केन्द्रीय धुमकुड़िया अध्यक्ष सुनील टोप्पो, अजय खलखो, बबलू मुंडा, सूरज टोप्पो, रोहतास मुंडा, कैलाश मुंडा, कृष्णा मुंडा, विजय टोप्पो,अरविंद टोप्पो, प्रवीण टोप्पो, निर्मल कच्छप, कृषि खलखो, विकास मुंडा, राज मुंडा, पंचम मुंडा, चंदन खलखो, अभय भुट कुवर, रंजीत उराव, कुंदन उरॉव, अजय कच्छप, बैजनाथ टोप्पो, सुरेश तिग्गा, माधव कच्छप, बुधराम उरांव,माधव खलखो, जय सिंह लुक्कड़, जागेश्वर खलखो, विकास मुंडा, गौतम उरांव, आदि उपस्थित थे।