शिबू सोरेन के जन्मदिन पर झामुमो युवा नेता सनी सिंह ने किया कंबल का वितरण
1 min read
झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष दिशोम गुरु शिबू सोरेन के 81 वें जन्मदिन के अवसर पर झामुमो युवा नेता सन्नी सिंह और उसकी टीम के द्वारा जमशेदपुर के अंत्योदय वृद्धा आश्रम (old age home)में करीब 50 से ज्यादा वृद्धों के बीच कंबल एवं जलपान का वितरण किया गया । इस मौके पर मनोज कुमार ,रोबिन हांसदा ,जानसिंह तमसोय आदि मौजूद थे ।
