जेएमएम नगर समिति ने मनाया निर्मल दा का 34 वाँ शहादत दिवस
जमशेदपुर : झारखंड मुक्ति मोर्चा जमशेदपुर नगर समिति द्वारा चमरिया गेस्ट हाउस बिस्टूपुर मै वीर शहीद निर्मल महतो जी के शहादत दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसमे उपस्थित मे नगर अध्यक्ष दल गोविंद लोहरा, प्रदीप सिंह, विष्णु प्रधान, रुपेश मुखिया, सतनाम पाजी, अभिलाष गॉड, रूपेश मुखी, नंदू पाजी, मंटू दास शेखर कलंदी सागर मुखी, टिंकू महतो एवं नगर के शाखा के सभी नेतागण उपस्थित थे।