कदमा में झामुमो नेताओं ने दिशोम गुरु को दी श्रद्धांजलि।
1 min read
                न्यूज टेल डेस्क:झारखंड के निर्माता और पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर मंगलवार को कदमा स्थित M2 गोलचक्कर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व झामुमो के युवा नेता सिमरन भाटिया ने किया। इस दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गुरुजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए और 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

सभा में वक्ताओं ने शिबू सोरेन के संघर्ष, योगदान और झारखंड राज्य के निर्माण में उनकी अहम भूमिका को याद किया। उन्होंने कहा कि गुरुजी की निस्वार्थ सेवा और दृढ़ संकल्प झारखंड की राजनीति और सामाजिक आंदोलन के लिए मिसाल है।

कार्यक्रम में घाटशिला के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, झामुमो नेत्री कमलजीत गिल, सतवीर सिंह सोमू, चंचल भाटिया, सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह, आगाज संस्था के इंद्रजीत सिंह, सोनू भाटिया, परमजीत सिंह, एमडी सिकंदर, मिराज खान, एमडी तनवीर, फरहान, अरसलन, हिनल पटेल, सुमित समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने कहा कि गुरुजी की सोच और संघर्ष की प्रेरणा आने वाली पीढ़ियों को सदैव मार्गदर्शन देती रहेगी।