जमशेदपुर लोकसभा सीट से जेएमएम ने समीर मोहंती को दिया टिकट, कई नामों की हुई थी चर्चा, हेमंत सोरेन के पॉलिसी के मुताबिक निर्णय, पढ़ें पूरी खबर…
1 min read
न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: (साहिल अस्थाना) लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) ने तीसरी लिस्ट जारी कर दी. पार्टी ने जमशेदपुर लोकसभा सीट से अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा की है. बहरागोड़ा से विधायक समीर मोहंती को टिकट दिया गया है.
कई नामों की हुई थी चर्चा
जमशेदपुर लोकसभा सीट के लिए कई नामों की चर्चा हुई. इन नामों में कुणाल सारंगी, सुप्रियो भट्टाचार्य, आस्तिक महतो का नाम सबसे आगे रहा. क्रिकेटर सौरभ तिवारी का भी नाम चर्चाओं में आया. इन सभी दिग्गजों को पछाड़ते हुए समीर मोहंती को जमशेदपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया गया.
कुणाल का नाम सबसे आगे, उनकी विकल्प थे केवल समीर
कुणाल सारंगी का नाम सबसे आगे रहा था. उनके विकल्प के तौर पर पार्टी के केवल समीर मोहंती थे. कुणाल सारंगी बहरागोड़ा के विधायक रह चुके हैं. समीर वर्तमान बहरागोड़ा विधायक हैं. ब्राह्मण वोट पर कुणाल सारंगी की पकड़ है. समीर मोहंती की भी ब्राह्मण वोट बैंक मजबूत है. उड़िया वोट के मामले में भी कुणाल के विकल्प के तौर पर समीर का ही नाम सबसे आगे रहा. इन सभी बातों पर चर्चा करने के बाद आखिरकार समीर मोहंती को टिकट दिया गया.
हेमंत सोरेन की पॉलिसी के मुताबिक निर्णय
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पॉलिसी के मुताबिक निर्णय लिया गया. पार्टी में काम कर चुके कार्यकर्ताओं को तर्जी दी गई. विधायकों को लोकसभा भेजने की तैयारी पर हेमंत सोरेन ने अपनी मंशा भी साफ तौर पर ज़ाहिर की थी. बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती को हेमंत सोरेन के इसी पॉलिसी का लाभ मिला.
बहरागोड़ा vs बहरागोड़ा
इस बार जमशेदपुर लोकसभा सीट के लिए बहरागोड़ा vs बहरागोड़ा का टक्कर देखने को मिलेगा. भाजपा प्रत्याशी विद्युत् वरण महतो बहरागोड़ा से विधायक रह चुके हैं. जमशेदपुर से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती वर्तमान बहरागोड़ा विधायक हैं.