छोटा गोविन्दपुर स्थित सिंगल शिव मंदिर में पहुँचे झारखंड विधानसभा सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, स्थानीय लोगों से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं से हुऐ अवगत

न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: छोटा गोविन्दपुर स्थित सिंगल शिव मंदिर में पहुँचे झारखंड विधानसभा सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी एवं स्थानीय लोगों से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुए।
स्थानीय लोगों ने विधायक को मंदिर प्रांगण में छठ घाट और पीपल पेड़ पर चबूतरा निर्माण करवाने का मांग किए। विधायक ने लोगों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य करवाने का अश्वाशन दिया।
मौके पर झामुमो नेता नवमी सिंह, चंदन ठाकुर, भारत सिंह, अरुण सिंह, अरविंद मोउआर, राकेश मिश्रा, पंकज मोउआर, सुनील सिंह, संजु देवी, कविता देवी, ज्योति आदि स्थानीय लोग उपस्थित थे।