झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन (A.I.T.U.C) : विभिन्न मांगों को लेकर उतरे सड़क पर, भारी संख्या में साकची से एग्रिको तक किया पैदल मार्च….

जमशेदपुर : झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन (ए.आई. टी.यू .सी) ने विभिन्न मांगों को लेकर साकची से लेकर एग्रिको मैदान तक विशाल विरोध रैली निकली। रैली में हजारों की संख्या में महिला व पुरुष मजदूरों ने भाग लिया। रैली में न्यूनतम मजदूरी दर तथा अन्य मांगों को लेकर मजदूरों ने जमकर नारेबाजी की व सरकार व दलालों को कोसते रहें। रैली के दौरान साकची से लेकर बारीडीह मार्ग की यातायात व्यवस्था बाधित रही। जिससे की उस मार्ग से आने जाने वाले लोंगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस मार्ग से जाने वाले चाहे वे गाड़ी वाले हो या राहगीर सभी को परेशानी का सामना करना पड़ा।