सखूजा आईएससी 2021 के परीक्षा में झारखंड स्टेट टॉपर
जमशेदपुर : जमशेदपुर के सर्किट हाउस इलाके की रहने वाली तेजस्वनी सखूजा ने आई.एस.सी 2021 के परीक्षा में झारखंड स्टेट टॉपर होने का गौरव हासिल किया है , इन्होंने 400 अंकों में 399 अंक हासिल कर ये गौरव हासिल किया। सोनारी के कार्मेल जूनियर कालेज की छात्रा तेजस्वनी सखूजा इस सफलता से काफी खुश नजर आई , इनके पिता संजय सखूजा पेशे से व्यपारी है और माँ निकिता सखूजा गृहिणी है , इनकी एक बड़ी बहन और दादी भी है , परिवार के सभी लोग अपने तेजस्वनी के इस सफलता से काफी खुश है। तेजस्वनी बताती है कि सफलता एक दिन में हासिल नही होती बल्कि लगातार इसके लिए मेहनत करने की जरूरत है , उन्होंने कहा कि उनका पूरा परिवार हमेशा ही उनके साथ खड़ा रहा है , खासकर उनकी माँ निकिता सखूजा उन्हें हमेशा ही प्रोत्साहित करती थी , वहीं उन्होंने अपने स्कूल के तमाम शिक्षकों के प्रति भी आभार व्यक्त किया है , वहीं उन्होंने कहा कि आगे अर्थशास्त्र के क्षेत्र में उच्च शिक्षा हासिल करने को अपना लक्ष्य बताया। वहीं तेजस्वनी की माँ निकिता सखूजा ने कहा कि बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रयास करे और सफलता हासिल कर यही उनके लिए खुसी है , उन्होंने कहा कि वो और उनका पूरा परिवार हमेशा अपने बच्चों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करती है और आगे भी करती रहेगी।