झारखंड राज्य विधिज्ञ परिषद ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 1 सप्ताह और न्यायिक कार्यों से अधिवक्ताओं को अलग रहने का दिया निर्देश
राँची: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए झारखंड राज्य विधिज्ञ परिषद ने अधिवक्ताओं के हित में पूर्व में लिए गए अपने निर्णय को बढ़ाते हुए एक सप्ताह और बढ़ाया है। जिसमें राज्य के सभी अधिवक्ताओं को निर्देश दिया गया है कि सभी न्यायिक कार्य से अपने आप को अलग रखेंगे। ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके। साथ ही संक्रमण से अधिवक्ताओं को सुरक्षित बचाया जा सके। गौरतलब है कि संक्रमण की भयावहता को देखते हुए राज्य विधिज्ञ परिषद ने पहले 2 मई तक न्यायिक कार्य स्थगित करने का निर्णय लिया था। बाद में 9 मई तक इसे बढ़ा दिया था। अब 1 सप्ताह और बढ़ाने का निर्णय लिया है।