झारखंड यात्री संघ की हुई बैठक, कोरोना काल से डीजल ऑटो का दो से तीन गुना बढ़ा हुआ किराया का किया गया विरोध
राँची: झारखंड यात्री संघ द्वारा एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें सारे पदाधिकारी और अध्यक्ष प्रेम मित्तल मौजूद रहे, बैठक मुख्य रूप से डीजल ,पेट्रोल ,सीएनजी ऑटो का किराया पर चर्चा की गई बैठक में इस बात का गहरा आक्रोश व्यक्त किया गया की डीजल ऑटो वाले कोरना काल में किराया 2 गुना से 3 गुना तक वृद्धि कर आम लोगो से वसूल रहे हैं जो कि अवैध है। बैठक में निर्णय लिया गया कि कल उप परिवहन आयुक्त सचिव से मिलकर संघ द्वारा गहरा आक्रोश व्यक्त किया जाएगा और मनमाने ढंग से बढ़ाया गया किराया विरोध किया जाएगा। इस बैठक में कई झारखंड यात्री संघ के अधिकारी मौजूद रहे।