झारखंड मानसून सत्र: वित्त मंत्री ने 4,296 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश, शोक सभाओं के साथ सत्र की शुरुआत
1 min read
झारखंड:झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज 22 अगस्त से शुरू हुआ। सत्र के पहले दिन वित्तीय मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 4,296 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट सदन में पेश किया। सत्र की शुरुआत में स्पीकर रवीन्द्रनाथ महतो ने दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन और शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को याद किया और शोक व्यक्त किया।

पूर्व सत्र 26 जुलाई को शुरू हुआ था, लेकिन शिबू सोरेन के निधन के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। आज से शुरू हुए पूरक मानसून सत्र में कुल चार कार्य दिवस होंगे, जो 28 अगस्त तक चलेगा।

सत्र का शेड्यूल इस प्रकार है: 22 अगस्त को अनुपूरक बजट पेश और शोक सभा; 25 अगस्त को प्रश्नकाल और बजट पर वाद-विवाद; 26 और 28 अगस्त को प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक और गैर-सरकारी संकल्प प्रस्तुत किए जाएंगे।