झारखंड मजदूर यूनियन एवं झारखण्ड दैनिक सब्जी विक्रेता संघ ने रैली निकाली
जमशेदपुर : झारखंड मजदूर यूनियन एवं झारखंड दैनिक सब्जी विक्रेता संघ के बैनर तले शुक्रवार को सब्जी विक्रेताओं ने प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली प्रदर्शन के माध्यम से उन्होंने साकची जंगली मार्केट को अवैध कब्जा मुक्त किये जाने की मांग की।
गौरतलब हो कि जब यह बाजार आवंटन हुआ था तब ग्रामीण इलाकों से शहर में आने वाले दैनिक सब्जी विक्रेता इसका उपयोग करते थे। वर्तमान समय मे उक्त मार्केट में कुछ बड़े व्यपारियों ने अवैध कब्जा कर लिया है। झारखंड मजदूर यूनियन के अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री दुलाल भुइंया के नेतृत्व में इनके द्वारा आंदोलन छेड़ा गया है। शुक्रवार को आमबगान मैदान से इन्होंने प्रदर्शन रैली निकाली जो जिला मुख्यालय पहुंची। इससे पूर्व इन्होंने धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी से मुलाकात की थी और अब जिले के उपायुक्त को मांग पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। इन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर 15 दिनों के भीतर उक्त स्थान को कब्जा मुक्त नहीं किया जाता है तो सभी सब्जी विक्रेता जिले के उपायुक्त के आवास के समक्ष सब्जी बेचेंगे