अगले हफ्ता मे झारखंड में हो सकती है मौसम में होगी तब्दीली मिल सकता है गर्मी से राहत
1 min read
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार पिछले 24 घंटों में झारखंड के कई हिस्सों से हल्के मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई सबसे अधिक बारिश झारखंड के कोडरमा सतबरवा मै 43 दशमलव 2 मिलीमीटर जमशेदपुर में 36 दशमलव 2 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई अगर अधिकतम तापमान की पूरे झारखंड में बात की जाए तो डालटेनगंज में 38 डिग्री तापमान रहा अगले 5 दिनों के मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार हल्के मध्यम दर्जे के बारिश के साथ-साथ थंडर स्ट्रोम और लाइटनिंग भी हो सकती है अगले 3 दिनों तक थंडर स्ट्रोम के समय हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से देखने को मिल सकती है मौसम ऐसा तब्दीली होने के पीछे कारण है कि दो सिस्टम का असर झारखंड में देखने को मिल रहा है पहला सिस्टम है वेस्टर्न लिविंग ट्रंफ के असर के कारण दक्षिणी मध्य झारखंड के साथ-साथ मध्य झारखंड में भी देखने को मिल सकता है इसके साथ साथ पश्चिमी यूपी के एक सरकुलेशन निकला हुआ है जो बिहार होते हुए वेस्ट बंगाल तक जा रहा है जिसका असर उत्तरी झारखंड में देखने को मिलेगा पूरा झारखंड इन दोनों सिस्टम ओर से कवर हो रहा है जिस कारण पूरे झारखंड में हल्के मध्यम दर्जे के बारिश के साथ साथ थंडर स्ट्रोम और लाइटनिंग देखने को मिलने की संभावना है