दक्षिणी सरजमदा पंचायत अंतर्गत छोलागोड़ा में विधायक निधि से जाहेरगढ़ के सौंदरीकरण कार्य का उद्धघाटन करने पहुँचे झारखण्ड विधानसभा सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह जुगसलाई विधायक मंगल कालिन्दी

न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: दक्षिणी सरजमदा पंचायत अंतर्गत छोलागोड़ा में विधायक निधि से जाहेरगढ़ के सौंदरीकरण कार्य का उद्धघाटन करने पहुँचे झारखण्ड विधानसभा सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह जुगसलाई विधायक मंगल कालिन्दी। कार्यक्रम में पहुँचते ही ग्रामीणों द्वारा विधायक का बड़े धूम धाम से गाजे बाजे और सामाजिक रीति रिवाज के साथ स्वागत किया गया।
मौके पर झामुमो नेता मिथुन चक्रवर्ती, माँझी बाबा लखन मुर्मु, नायके बाबा राम बासके, रधु माँझी, सुराई टूडु, पोटरा मुर्मु, रामचंद्र बासके, लखन मार्डी, चोटे कुंतिया, श्रवण मुर्मु, गोविंद हांसदा, राकेश चक्रवर्ती आदि ग्रामीण उपस्थित थे।