September 16, 2025

NEWS TEL

NEWS

झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, राज्य में 50 हजार सहायक शिक्षकों की होगी नियुक्ति…

1 min read

न्यूज़ टेल/रांचीः झारखंड मंत्रालय द्वारा हेमंत सोरेन के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक हुई. जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक में कुल 38 प्रस्तावों पर मंजूरी दी गई. कैबिनेट ने राज्य में 50 हजार सहायक शिक्षकों की नियुक्ति को मंजूरी दी है. सातवें पुनरीक्षित वेतनमान हेतू विकल्प चयन के लिए 31 अगस्त 2022 तक अवधि विस्तार दिया गया है.

प्राथमिक विद्यालय के इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 20,825 पद और माध्यमिक स्कूलों के 29175 पद की स्वीकृति कैबिनेट ने दी है. 2022-23 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी को घटनोत्तर स्वीकृति दी गई है. 2022-23 योजना मद में तृतीय निकासी की राशि को घटनोत्तर स्वीकृति दी गई है. पंचम विधानसभा के नवम सत्र के सत्रावसान हेतू स्वीकृति दी गई.

500 के स्थान पर अब 1500 मिलेगा,1 से 5 क्लास तक के बच्चों को
झारखंड प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की राशि में संशोधन किया गया है. सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले एससी, एसटी और ओबीसी छात्रों को अब संशोधित राशि का लाभ मिलेगा. 1 से 5 क्लास तक के बच्चों को 500 के स्थान पर अब 1500 मिलेगा. केंद्रीय बांध सुरक्षा अधिनियम 2021 के तहत नये सिरे से झारखंड में बांध सुरक्षा समिति गठित करने का निर्णय लिया गया है. झारखंड पुलिस के अराजपत्रित कर्मचारियों के चतुर्थ वर्गीय कर्मियों एक माह का क्षतिपूर्ति अवकाश मानदेय भुगतान करने का निर्णय लिया गया है. झारखंड पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत राज्य के एससी, एसटी एवं पिछड़ावर्ग के छात्रों को मिलने वाली राशि में बदलाव किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.