मानव तस्करी पर झारखंड सरकार सख्त, 24 बच्चे बच्चियों को रेस्क्यू कर लाया गया रांची
1 min readराँची : रांची गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन से 24 बच्चे और बच्चियां रेस्क्यू कर लाया गया रांची सभी का कोरोना जांच ने के बाद सीडब्ल्यूसी की टीम को सौंप दिया गया, झारखंड सरकार मानव तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सख्त रवैया अपना रही है। सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर देशभर से मानव तस्करी के शिकार लोगों को मुक्त कराया जा रहा है। इसके साथ उनका पुनर्वास भी किया जा रहा है। इसी के तहत दिल्ली से झारखंड के 24 बालक-बालिकाओं को मुक्त करा कर झारखंड लाया गया। ये सभी ट्रैफिकिंग के शिकार हुए थे।
यह बच्चे झारखंड के विभिन्न जिलों से हैं इसे सबसे पहले कोर्ट में पेश किया जाएगा उसके बाद उनके परिवार को सुपुर्द कर दिया जाएगा। इस दौरान एनसीडब्ल्यू के अध्यक्षा से बात करने पर बताया की उनके मेरिट के हिसाब से उनको शिक्षा दिलाया जाएगा साथ ही साथ ₹2000 पर मंथ पढ़ाई के लिये दिया जाएगा।
गौरतलब है की झारखंड में मानव तस्करी को लेकर दलाल यहां पर काफी एक्टिव हैं बच्चे बच्चियों को बहला-फुसलाकर देश के विभिन्न जगहों पर काम कराने के बहाने, ऐसो आराम के सपना दिखाकर दिल्ली मुंबई या अन्य महानगरों में भेज दिया जाता है इसी को लेकर महिला बाल विभाग झारखंड सरकार द्वारा तरह तरह के अभियान चलाया जा रहा हैं ताकि इनके चंगुल से बच्चे बच्चियों को बचाया जा सके।