अमित शाह के दौरे पर झारखंड सीएम हेमंत सोरेन का सियासी वार, कहा: केंद्र सरकार झारखंड का बकाया दे तो सात पीढ़ियों को बैठाकर खिलाएंगे
1 min read
न्यूज टेल/झारखंड: (अदिति पांडे) सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि केंद्र सरकार झारखंड का बकाया 1.36 लाख करोड़ रुपये जो आजादी के बाद से ही बकाया चला आ रहा है उससे मांगे पर भी नही दे रही है। यह पैसा मिल जाए तो सरकार झारखंड की सात पीढ़ियों को बैठाकर खिला सकती है। सीएम ने शुक्रवार को पलामू जिले के पुलिस स्टेडियम में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित करते वक्त मौके पर पलामू को 190 करोड़ से अधिक की योजनाओं की सौगात दी. सीएम ने कहा कि झारखंड की सभी बेटियों को अब सावित्री बाई फूले योजना का लाभ मिलेगा, अबतक दो बच्चियों को ही योजना का लाभ देने का प्राबधान था पर अब जितनी भी बेटियां हो सबको इस योजना का लाभ मिलेगा, कई बच्चियों से बातचीत के बाद सरकार यह प्राबधान बदलने जा रही है। इससे पहले सीएम ने मंत्री मिथिलेश ठाकुर, सत्यानंद भोक्ता और बादल के अलावा मनिका विधायक रामचंद्र सिंह के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया. सीएम ने कहा कि सरकार आपके द्वार लोगों के अधिकार वाला अभियान है, लेकिन विपक्ष के लोग शिविर में नहीं आ रहे हैं। इसका मतलब है कि उनके साथ बुजुर्ग, महिलाएं, गरीब आदिवासी नहीं, केवल पूंजीपति हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिपक्ष की एक नेत्री ने उन्हें आठ-दस पन्ने का मांग पत्र सौंपा, लेकिन जब कार्यक्रम में आने को कहा गया तो उनका कहने है कि पार्टी उन्हें इजाजत नहीं देती.