झारखंड विधानसभा: बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर जवाबदेही से बचने का आरोप लगाया
झारखंड: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर विधानसभा की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। मरांडी ने बताया कि 5 दिसंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र से पहले मानसून सत्र के दौरान सूचनाओं के जवाब न देने पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा के शून्यकाल में सदन को कुल 440 सूचनाएं मिलीं, लेकिन विभागों ने इनमें से 321 पर कोई जवाब देना जरूरी नहीं समझा।

वहीं, 390 आश्वासन आए, जिनमें से एक का भी पालन नहीं हुआ। मरांडी ने आरोप लगाया कि सरकार और उसके विभाग जानबूझकर जवाबों से बच रहे हैं ताकि अपनी नाकामियां छुपाई जा सकें। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से अपील की कि सभी विधायकों के संवैधानिक अधिकारों का हनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
