Jharkhand : दो साल बाद हुआ बिहार झारखंड की सीमा दुम्मा में श्रावणी मेले का उद्घाटन
1 min read
Shravani fair inaugurated in Dumma, Bihar, Jharkhand after two years
देवघर. बिहार झारखंड की सीमा दुम्मा में राजकीय श्रावणी मेला 2022 का उद्घाटन किया गया. दुम्मा बॉर्डर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ निशिकांत दुबे और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने पूजा-अर्चना की. फिर नारियल फोड़कर कांवड़ियों के लिए पथ खोल दिया गया. इसके बाद उद्घाटन स्थल पर दीप प्रज्वलित कर राजकीय श्रावणी मेला 2022 की शुरुआत की गई.
लाख श्रद्धालु बाबा बैजनाथ पर जलअर्पण करने पहुंचते
द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैजनाथ की नगरी में यहां सावन और भादो महीने में लाखों-लाख श्रद्धालु बाबा बैजनाथ पर जलअर्पण करने पहुंचते हैं. बीते 2 वर्षों से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था. इस वर्ष लगने वाले श्रावणी मेला की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आज बिहार-झारखंड दुम्मा बॉर्डर पर इस मेले का विधिवत उद्घाटन किया गया.
श्रावणी मेला राजनीति करने की जगह नहीं
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि श्रावणी मेला राजनीति करने की जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा कर इन्होंने वैश्विक महामारी के बाद मंदिर खुलवाया था, क्योंकि ये जानते हैं कि मेले के आयोजन होने से और बाबा मंदिर खुलने से ही यहां की रोजी रोटी चलती है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बड़ा दुख का विषय है कि 2 सालों में सरकार ने एक बार भी श्राइन बोर्ड की बैठक नहीं की. सांसद ने कहा की तैयारियां अच्छी हैं. जिला प्रशासन को 2 महीने तक इस व्यवस्था को कायम रखना है.