प्रदेश इंटक कमिटी की ऑर्गनाइजिंग सेक्रेट्री बनी जयंती दास
                जमशेदपुर : झारखंड प्रदेश इंटक अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने प्रदेश कार्यकारिणी कमिटी की घोषणा की जिसमें श्रीमती जयंती दास को प्रदेश इंटक कमिटी की ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी के पद के लिए मनोनीत किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीवा रेड्डी के दिशानिर्देशों के अनुसार इंटक कमिटी के सदस्यों की अंतिम घोषणा बीते दिनों में की गई। बताते चले कि श्रीमती जयंती दास विभिन्न सामाजिक कार्यों से जुड़ी हुई है तथा पिछले सात सालों से समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर कार्य करती आ रही है,वर्तमान में आर.पी.जीएस कांग्रेस झारखंड प्रदेश महिला उपाध्यक्ष होने के साथ साथ प्रयास एलिना फाउंडेशन की संस्थापक भी हैं।
