जमशेदपुर के युवक की फिलीपिंस में हत्या
1 min read
जमशेदपुर : झारखंड राज्य के जमशेदपुर के मानगो गुरुद्वारा बस्ती निवासी सरदार दयाल सिंह के 34 वर्षीय बेटे तरनप्रीत सिंह उर्फ सैमी की हत्या फिलीपींस की राजधानी मनीला में आज दोपहर तकरीबन 12:00 बजे हुई.सैमी को गोली मारकर अराजक तत्वों ने हत्या कर दी.उसके साथ रह रहे मामा कुलदीप सिंह (सीतारामडेरा) उसे मनीला अस्पताल ले गया,जहां उसकी मौत हो गई. विडंबना है कि भारत के साथ सीधी हवाई सेवा नहीं है और उसका शव झारखंड नहीं लाया जा सकता है. भारत सरकार का केंद्रीय विदेश मंत्रालय और विदेश मंत्री और फिलीपींस के राजदूत यदि चाहेंगे तो बुजुर्ग माता-पिता को उसका पार्थिव देव का दर्शन हो सकता है. तरनप्रीत सिंह झारखंड सिख विकास मंच के केंद्रीय अध्यक्ष एवं जनता दल यू के पूर्व जिला अध्यक्ष गुरदीप सिंह पप्पू का भगिना है,जिसने मनीला में अपना रेस्टोरेंट खोल रखा था.ग्राहक बन कर आए दो युवकों ने आइसक्रीम देखने के क्रम में पिस्तौल निकाली, स्थिति भांपकर तरनप्रीत वहां से भागा,परंतु हत्यारे दौड़कर उसके पीछे गए सर से सटाकर दो गोली और सीने से सटाकर दो गोली मार दी.