जमशेदपुर: बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, उपायुक्त का सख्त आदेश।

न्यूज टेल डेस्क: जमशेदपुर में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में आयोजित सड़क सुरक्षा बैठक में फैसला लिया गया कि अब शहर में दोपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। यह आदेश सड़क हादसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया गया है। साथ ही गुड सेमेरिटन योजना के तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को ‘गोल्डन ऑवर’ के भीतर अस्पताल पहुंचाने वालों को प्रोत्साहन राशि देने की भी बात कही गई।

सड़क हादसे चिंताजनक, मई में 29 दुर्घटनाएं, 24 की मौत।
सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े प्रशासन की चिंता बढ़ा रहे हैं। मई 2025 में ही 29 हादसों में 24 लोगों की मौत और 12 लोग घायल हुए। दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए अंधे मोड़ और दुर्घटना संभावित स्थलों पर रंबल स्ट्रिप, रिफ्लेक्टर और स्लाइडिंग बैरियर लगाने की योजना बनाई गई है। उपायुक्त ने हिट एंड रन के 27 लंबित मामलों में मुआवजा 90 दिनों के भीतर देने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है।

ट्रैफिक नियम उल्लंघन पर कार्रवाई, 312 लाइसेंस सस्पेंड।
सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई करते हुए मई महीने में 312 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किए गए हैं। वहीं, यातायात नियमों के उल्लंघन के 22 लाख रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए। इसी अवधि में 3346 नए ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए गए, जिनमें 504 महिलाएं भी शामिल हैं। बैठक में एसएसपी पीयूष पांडेय, एडीएम अनिकेत सचान और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
