जमशेदपुर की टीम ने प्रथम एनटीएचए ग्रासरूट लीग (गर्ल्स) 2024 जीती
1 min read
न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: जमशेदपुर ने घाटशिला को 2-0 से हराकर प्रथम एनटीएचए ग्रासरूट फेस्टिवल के चैंपियन का खिताब जीत लिया।
कार्यक्रम में हसन मुज्तबा, प्रोग्राम मैनेजर, एनटीएचए और अजय यादव, कोषाध्यक्ष हॉकी पूर्वी सिंहभूम की उपस्थिति ने दर्शकों को खूब आकर्षित किया, जिन्होंने कड़ी प्रतिस्पर्धा और स्टैंड से प्रेरक प्रदर्शन देखा। इस अवसर पर डॉ. राजेंद्र भारती, रजिस्ट्रार, कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा, डॉ. हसन इमाम, मैनेजर स्पोर्ट्स, टाटा स्टील और गुरमीत सिंह राव, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनटीएचए भी मौजूद थे।
ग्रैंड फिनाले में जमशेदपुर और घाटशिला के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। दोनों टीमों ने असाधारण कौशल और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया। अपने सामरिक खेल और मजबूत डिफेंस के लिए मशहूर जमशेदपुर ने हाता के गतिशील और आक्रामक तेवर का डटकर सामना किया। घाटशिला की नौरी मुंदरी प्लेयर ऑफ द मैच बनीं, जबकि मयूरी ने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता और खिलाड़ी दिव्या मुंदरी टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनीं।
इससे पहले दिन में हाता और परसुडीह की टीमों के बीच दूसरे रनर-अप के लिए रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें परसुडीह की टीम विजयी रही। परसुडीह टीम की खिलाड़ी कुनी देवगम को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।