JAMSHEDPUR PRESS CLUB : पत्रकारों के याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन पहुँचे आम और खास, सब की आँखे हुई नम
चाणक्य शाह जमशेदपुर : प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के तत्वावधान में आज 12 सितंबर 2021को कोरोना जैसे महामारी या किसी तरह वर्षो से पत्रकारिता में अपनी सेवा प्रदान करते। हुए चौथे स्तम्भ के मार्ग पर चलते हुए। पत्ररकारिता के मार्ग पर चलते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पत्रकारों के सम्मान में आज प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के तरफ से एक दिवसीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें हमारे बीच नहीं रहे सभी पत्रकारों के तस्वीरों पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धाजली दी गई। यह जमशेदपुर प्रेस क्लब के इतिहास में पहला अवसर है। पत्रकारों के याद में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।



श्रद्धाजली सभा में आम और खास सभी का जनसैलाब उमड़ पड़ा। शायद ही ऐसा कोई हो जो शाहिद हुवे पत्रकारों को देखते हुए उनकी याद में आंखे नम न हुई हो इस तरह का कार्यक्रम समाज एवं पत्रकार कल्याण हित में होना अति आवश्यक है। इस तरह के कार्यक्रम से समाज मे एक स्वच्छ संदेश फैलेगा जिससे एक सकरात्मक ऊर्जा फैलेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, जमशेदपुर के सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत, एवं सोशल मीडिया प्रभारी नविन प्रधान, सरायकेला खरसावां जिले के इचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह, जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय, समाजसेवी अमरप्रीत सिंह कॉले, फिरोज खान, रंगरेटा महासभा के मनजीत सिंह गिल, शैलेंद्र सिंह, गुरमुख सिंह मुखे आदि उपस्थित रहे।