जमशेदपुर पुलिस : मानवता और फर्ज का दिखा तश्वीर
1 min readजमशेदपुर : अक्सर देखा जाता है सडको पर एक्सीडेंट के बाद पीड़ित तड़पता रहता है और कानूनी पेंच में फस जाने के डर से कोई उसे उठता भी नही है जिससे कभी कभी पीड़ित की जान सडको पर चली जाती है। मगर इसे गलत साबित करते हुए जमशेदपुर एसएसपी ने सड़क पर दुर्घटना के बाद लहू लुहान हुए सोनारी के संतोष नामक युवक को सड़क से उठा अपनी गाड़ी में अस्प्ताल भेजे और देर तक सड़क पर खड़े हो कर अपनी गाड़ी का इंतजार किए । इस दुर्घटना में गौर करने वाली बात यह है कि ssp कही से उसी सड़क मार्ग से अपने घर को जा रहे थे और अचानक उनकी नजर सड़क पर तड़पते संतोष पर पड़ी तब गाड़ी रोकवा अपने जवानों को आदेश दिया की जल्द इसे इलाज के लिए अस्प्ताल पहुचाया जाए। इस मानवता भरे छन का बोध तब हुवा जब ssp की गाड़ी में खून से सना हुवा घायल को अस्प्ताल में मीडिया के कुछ लोगो ने देखा और जानकारी ले मौके पर ssp से जाना तो पता चला यह मानवता के साथ पुलिस की जिम्मेवारी है जिसे पूरा किया गया है । वही ssp ने कहा सभी को करना चाहिए कारण न्यालय के आदेशाअनुसार दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को अस्प्ताल पहुचाने पर ल कोई पूछ -ताछ नही की जाएगी और ना ही उसको इस मामले में गवाह बनाया जाएगा इस कारण इस तरह सड़क दुर्घटना में लोगो की मदद करे ताकि मानवता जिंदा रहे।