छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महंत कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी से हिन्दुओं में उबाल, जमशेदपुर हिंदू जागरण मंच ने जताया विरोध
                
जमशेदपुर : छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा महंत कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी एवं छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गलत ढंग से किए गए मुकदमे के विरोध में हिंदू जागरण मंच जमशेदपुर महानगर के अध्यक्ष बलवीर मंडल ने कड़ा विरोध जताते हुए छत्तीसगढ़ सरकार का पुतला दहन किया। उन्होंने कहा कि वह किसी भी तरह के अमर्यादित बयान और सामाजिक समरसता बिगाड़ने वाले बयान का समर्थन नहीं करते हैं परंतु और भी कई समुदाय और राजनेताओं के द्वारा समाज के महापुरुषों एवम धर्म विरोधी विवादित बयान दिए जाते है और कई तरह के अपशब्द कहे जाते हैं परंतु उन पर कार्रवाई नहीं की जाती है और हिंदू संतो महंतों की कही बातो पर सरकार अपराधियों की तरह कार्रवाई करती है इसका हम पुरजोर विरोध करते हैं। सरकार महंत कालीचरण महाराज पर गलत तरीके से दर्ज मुकदमे वापस ले और उनके द्वारा दिए गए बयान के उच्च स्तरीय जांच कराई जाए तब कोई कार्रवाई करें इस तरह एकतरफा कार्रवाई का हम कड़ा विरोध करते हैं।