जम्बू अखाड़ा यूथ ने किया कोरोना योद्धाओ का सम्मान
1 min readJAMSHEDPUR : जमशेदपुर के प्रसिद्ध बजरंग मंदिर जम्बू अखाड़ा व यूथ ब्रिगेड ने कोरोना काल के अंतराल में जरुरतमंदो को अपने-अपने स्तर से हर संभव प्रयास एवं सेवा करने वाले समाजिक संस्थाओ के प्रतिनिधियों का गणेश पूजा के अवसर पर भोग ग्रहण के लिए आमंत्रित कर उनका सम्मान किया गया। अखाड़ा के संरक्षक बंटी सिंह का कहना हैं। कि जिस समय कोरोना जैसी भयानक बीमारी से लोग बचकर घरो में कैद हो रहे थे। उस परिस्थिति में भी जमशेदपुर शहर के विभन्न समाजिक संस्था के लोग जरुरतमंदो के बीच जाकर उनकी सेवा कर रहे थे।







ऐसे ही कुछ सामाजिक संस्था के प्रतिनिधयों को चिन्हित कर उनका सम्मान करने का छोटा सा प्रयास जम्बू अखाड़ा यूथ ने किया। इस अवसर पर झारखण्ड के स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्वी विधायक सरयू राय, नमन संस्था के संस्थापक अमनप्रीत सिंह काले, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, भाजपा नेता भारत सिंह, वरिष्ठ समाज सेवी चन्द्रगुपत सिंह व अन्य समाजिक संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित थे।