January 21, 2026

NEWS TEL

NEWS

सरकार से वार्ता के बाद होमगार्ड जवानों का जेल भरो आंदोलन स्थगित

1 min read

राँची: झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले आज होमगार्ड जवानों का जेल भरो आंदोलन होने वाला था । जेल भरो आंदोलन में करीब 15000 होमगार्ड जवान आज शामिल हुए। जेल भरो आंदोलन का कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व ही झारखंड सरकार के द्वारा वार्ता के लिए आज बुलाया गया । झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से वार्ता में प्रदेश महासचिव राजीव कुमार तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष रवि मुखर्जी, प्रदेश उपसचिव अश्विनी मिश्रा, प्रदेश महिला अध्यक्ष अंजना बाड़ा, चाईबासा जिला अध्यक्ष चरण चातर एवं लोहरदगा जिला अध्यक्ष राकेश कुमार शामिल थे ।
झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की वार्ता झारखंड सरकार के गृह सचिव राजीव अरुण एक्का ,एडिशनल होम सेक्रेट्री A.Dode एवं होमगार्ड डीआईजी नरेंद्र से हुई । वार्ता के दौरान गृह सचिव के निर्देश पर एडिशनल होम सेक्रेटरी के द्वारा होमगार्ड जवानों की मांगों पर लिखित आदेश निकालने का वादा किया गया है । एडिशनल होम सेक्रेटरी के द्वारा कहा गया है कि जिस प्रकार बिहार में होमगार्ड जवानों को बिहार सरकार के सभी विभागों में सुरक्षा के रूप में होमगार्ड जवानों की सेवा ली जाती है उसी प्रकार का आदेश झारखंड सरकार के द्वारा भी निकाला जाएगा ।

वार्ता से संतुष्ट होते हुए जेल भरो आंदोलन को फिलहाल स्थगित किया गया है । धरना जारी रहेगा । सरकार के द्वारा आज से लेकर कल तक आदेश निकालने की बात कही गई है । सरकार पर भरोसा जताते हुए झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा आज के जेल भरो कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है । साथ ही प्रदेश महासचिव ने कहा कि अगर सरकार के द्वारा कल तक आदेश नहीं निकाला जाता है तो उसके बाद जेल भरो आंदोलन किया जाएगा ।

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.