दो कमरे में हो रही है 8वीं तक की क्लास, एक की पढ़ाई होने पर दूसरे क्लास के बच्चें बाहर बैठे रहते…जाने पूरी खबर !
1 min read
बिहार : बक्सर जिले से 15 किलोमीटर दूरी पर एक ऐसा सरकारी विद्यालय है। जहां क्लास रूम और कार्यालय के नाम पर केवल दो रूम है। ऐसे में सरकारी उदासीनता के कारण 1 से 8 वर्ग तक के बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोचाढ़ी ऐसे में दो क्लास के बच्चो को एक साथ मिलाकर बैठाया जाता है।
स्कूल में नामांकित बच्चे 510 है,बच्चों की उपस्थिति भी हर दिन लगभग नब्बे फीसदी होती है ।आज बच्चो की उपस्थिति 350 थी।लेकिन पढने-पढाने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं है।
बता दे कि सुबह भास्कर ने पहुंच देखा कि 1 -2 क्लास के बच्चे टिन के सेड के नीचे बैठ पढ़ाई कर रहे है।3-4 क्लास के बच्चे बारामदे और बरामदे के किनारे धूप में जमीन पर बैठे है।वही 7-8 क्लास के छात्र एक बेंच पर एक साथ बैठते है।
5-6 के छात्रो को कार्यालय में बैठा पठन पाठन का कार्य होता है।जिसमे पुस्तकालय,मिड डे मील का 10- 15 चावल की बोरिया और समान भरा पड़ा है। इसके बदन बच्चो से बात चीत कर पढ़ाई के दौरान होने वाली परेशानियों से अवगत होना चाहा तो क्लास 8 की आकांक्षा कुमारी ने बताया कि एक रूम में दो वर्गों की पढ़ाई होने में सिलेबस पूरा नही हो पाता है।रूम के अभाव में शिक्षक की भी मजबूरी है।