25 जुलाई से शुरू होगी IRCTC की भव्य रामायण यात्रा, 17 दिनों में घुमाए जाएंगे भारत-नेपाल के 30 पवित्र स्थल
1 min read
न्यूज़टेल डेस्क:भारतीय रेलवे की पर्यटन इकाई IRCTC 25 जुलाई 2025 से “श्री रामायण यात्रा” नामक एक विशेष धार्मिक यात्रा शुरू करने जा रही है। यह यात्रा 17 दिनों की होगी, जिसमें भारत और नेपाल के कुल 30 धार्मिक स्थलों की सैर कराई जाएगी। गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से होने वाली इस यात्रा में भगवान राम के जीवन से जुड़ी प्रमुख जगहों जैसे अयोध्या, सीतामढ़ी, जनकपुर, चित्रकूट, नासिक, रामेश्वरम और हम्पी आदि को शामिल किया गया है।

यात्रा की शुरुआत दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से होगी और पहले चरण में यात्री श्रीराम जन्मभूमि मंदिर सहित अयोध्या के प्रमुख स्थलों का दर्शन करेंगे। इसके बाद नेपाल के जनकपुर, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर, नासिक, हम्पी और रामेश्वरम जैसी पवित्र जगहों की यात्रा कराई जाएगी। इस यात्रा में सड़क मार्ग से यात्रा और होटल में ठहरने की भी व्यवस्था की गई है।

इस विशेष डीलक्स ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकंड एसी और थर्ड एसी श्रेणियों की सीटिंग उपलब्ध होगी, जिसमें अत्याधुनिक सुविधाएं जैसे स्मार्ट शौचालय, मसाज चेयर, CCTV कैमरे, सुरक्षा गार्ड, और शुद्ध शाकाहारी भोजन की व्यवस्था रहेगी। किराया ₹1,17,975 से ₹1,79,515 तक तय किया गया है। यात्री IRCTC की वेबसाइट पर जाकर इस यात्रा के लिए बुकिंग कर सकते हैं। IRCTC का मानना है कि यह यात्रा यात्रियों को आध्यात्मिकता और भारतीय सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगी।