IPL 2025 फिर शुरू होगा जल्द! राजीव शुक्ला ने बैठक के बाद दिया बड़ा बयान, BCCI कर रहा स्थिति का आंकलन
1 min read
न्यूज़टेल डेस्क:IPL 2025 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। BCCI की रविवार को हुई अहम बैठक के बाद उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि इंडियन प्रीमियर लीग को फिर से शुरू करने को लेकर अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। हालांकि, उन्होंने भरोसा दिलाया कि हालात सामान्य होने के बाद टूर्नामेंट जल्द ही दोबारा शुरू किया जाएगा।

गौरतलब है कि 8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चल रहे मैच को पहली पारी के बीच में ही रद्द कर दिया गया था। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए BCCI ने तत्काल प्रभाव से IPL 2025 के बचे हुए मुकाबलों को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया था। इस दौरान सभी खिलाड़ियों और स्टाफ को सुरक्षा के तहत होटल में भेज दिया गया।

BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने बयान में कहा कि टूर्नामेंट के नए शेड्यूल और स्थानों की जानकारी उचित समय पर दी जाएगी। राजीव शुक्ला ने यह भी संकेत दिया कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और जैसे ही हालात सामान्य होंगे, IPL को दोबारा शुरू करने की तैयारी कर ली जाएगी। सीजफायर के बाद टूर्नामेंट को जल्द से जल्द पुनः आरंभ करने की संभावना जताई जा रही है।