September 17, 2025

NEWS TEL

NEWS

IPL 2022 : पंजाब की जीत से बिगड़ा प्लेऑफ का समीकरण, 3 जगह के लिए 7 टीमें लगा रही है जोर….बड़ा रोचक हो गया है आईपीएल 2022

1 min read

क्रिकेट : आईपीएल 2022 के 60 वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 54 रन से हराया। पंजाब की इस जीत के बाद प्लेऑफ का समीकरण और उलझ गया है। अभी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स पूरी तरह बाहर है। वहीं केकेआर का सफर भी समाप्त माना जा रहा है।

आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पंजाब किंग्स के खिलाफ (RCB vs PBKS) 54 रनों के बड़े अंतर से हार मिली। इस हार के बाद भी बैंगलोर की टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है, लेकिन उसके लिए प्लेऑफ में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है। पंजाब की जीत ने प्लेऑफ के समीकरण (Playoff Scenario) को और उलझा दिया है। अगर पंजाब को इस मैच में हार मिलती तो उसका सफर लगभग समाप्त हो जाता। अभी तक सिर्फ गुजरात की टीम ही आईपीएल 2022 (IPL 2022) के अगले राउंड में पहुंची है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस बाहर हो चुकी है यानी 3 स्थान के लिए 7 टीमों में टक्कर है।

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और राजस्थान रॉयल्स (Rajathan Royals) के पास प्लेऑफ में जगह बनाने का सबसे आसान मौका है। हालांकि इन दोनों टीमों को आपस में भी भिड़ना है। 15 मई को होने वाले उस मुकाबले में अगर लखनऊ को जीत मिली है तो टीम क्वालिफाई करने के साथ ही टॉप-2 में रहेगी। वहीं राजस्थान को टॉप-2 में रहने के लिए दोनों मैच जीतने होंगे। अगर उसे लखनऊ और चेन्नई से दोनों से हार मिली है तो कहानी रनरेट पर आएगी। टीम का रनरेट अभी +0.228 है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के पास अब सिर्फ एक मैच है। टीम के 13 मैच में 14 पॉइंट हैं और उसे टेबल में टॉप पर चल रही गुजरात टाइटंस से खेलना है। उस मैच में बैंगलोर को हार मिली तो उनके लिए परेशानी बढ़ेगी क्योंकि टीम का रनरेट भी -0.323 है। अगर उसे जीत मिलती है तो प्लेऑफ में पहुंचने के चांस काफी ज्यादा हो जाएंगे।

पंजाब की जीत ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और सनराइजर्स हैदराबाद की परेशानी भी बढ़ा दी है। दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद में से कोई दो टीम ही 16 पॉइंट तक पहुंच पाएगी। पंजाब के दो मुकाबले दिल्ली और हैदराबाद से ही है। अगर उसे दोनों में जीत मिली तो दिल्ली और हैदराबाद की राह मुश्किल हो जाएगी। वहीं हैदराबाद को अभी तीन मैच खेलने हैं पंजाब के अलावा केकेआर और मुंबई से। मुंबई इंडियंस लय में लौट चुकी है और हैदराबाद को उससे वानखेड़े स्टेडियम पर खेलना है। हैदराबाद तीनों मैच जीतती है तो ही प्लेऑफ के लिए दावेदारी पेश कर पाएगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स अपने दोनों मैचों में जीत भी हासिल करती है तो वह 14 पॉइंट तक ही पहुंच पाएगी। टीम का रन रेट भी माइस में है। 14 टीमों के पहले से ही 14 या उससे ज्यादा पॉइंट हैं। दिल्ली और पंजाब में से कोई एक भी 14 तक पहुंच जाएगी। उन दोनों का रनरेट भी पॉजिटिव में है। ऐसे में केकेआर के लिए सफर लगभग समाप्त हो चुका है। अगर केकेआर को हैदराबाद और लखनऊ से खेलना है। टीम अगर हैदराबाद को हरा देती है तो उसका सफर भी समाप्त कर देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.