October 20, 2025

NEWS TEL

NEWS

Inverter AC vs Non-Inverter AC: जानिए कौन है बेहतर विकल्प, देगा लंबी उम्र और कम बिजली बिल

1 min read

न्यूज़टल डेस्क:देश में गर्मी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही एयर कंडीशनर अब लग्ज़री नहीं, बल्कि जरूरत बन चुका है। अगर आप नया AC खरीदने की सोच रहे हैं तो यह जानना बेहद जरूरी है कि Inverter AC और Non-Inverter AC में क्या फर्क होता है। Inverter AC में वेरिएबल स्पीड कंप्रेसर होता है जो तापमान के अनुसार अपनी स्पीड बदलता है और बिजली की बचत करता है, जबकि Non-Inverter AC में फिक्स्ड स्पीड कंप्रेसर होता है जो बार-बार ऑन-ऑफ होता रहता है।

Inverter AC लगातार ठंडी हवा देता है और शोर भी कम करता है, जिससे इसकी उम्र लंबी होती है। यह उन लोगों के लिए आदर्श है जो लंबे समय तक AC का इस्तेमाल करते हैं। दूसरी ओर, Non-Inverter AC की कीमत कम होती है और यह बजट-फ्रेंडली ऑप्शन माना जाता है, लेकिन इसमें बिजली की खपत अधिक होती है और मशीन पर लोड भी ज्यादा आता है।

AC खरीदने से पहले अपनी जरूरतों और इस्तेमाल के आधार पर निर्णय लेना जरूरी है। अगर आप बिजली का बिल बचाना चाहते हैं और AC का नियमित इस्तेमाल करते हैं, तो Inverter AC आपके लिए बेहतर रहेगा। वहीं, सीमित बजट और कम इस्तेमाल वालों के लिए Non-Inverter AC भी एक समझदारी भरा विकल्प हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.