तेतला के डेटन इंटरनेशनल स्कूल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया, विद्यार्थियों ने लिया नियमित योग का संकल्प
1 min read
पोटका:पोटका स्थित डेटन इंटरनेशनल स्कूल में आज 21 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना से हुई जिसके बाद प्रशिक्षित योग गुरु द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न योगासन, प्राणायाम और ध्यान की विधियाँ सिखाई गईं। इस वर्ष योग दिवस की थीम “योग: स्वास्थ्य और शांति का आधार” को ध्यान में रखते हुए योगाभ्यास कराया गया।

कार्यक्रम के दौरान स्कूल की इंचार्ज मुनमुन तिर्की ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि योग सिर्फ शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि मानसिक और आत्मिक शुद्धि का भी माध्यम है। यह मनुष्य को तनाव, चिंता और रोगों से दूर रखकर स्वस्थ और संतुलित जीवन की ओर ले जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और इसे अपने परिवार और समाज में भी फैलाएं।

कार्यक्रम का समापन सामूहिक संकल्प के साथ हुआ जिसमें सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने नियमित योग करने और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने की शपथ ली। इस अवसर पर स्कूल की शिक्षिकाएं सुचित्रा गुहा, झूमा सरकार, शीलू रे, शिल्पा बेहरा, बरनाली मंडल, शांता करवा सहित कई अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।