शर्तों के साथ मिली राहत, चलेंगी इंटर स्टेट बसें, खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, संडे को रात 10 बजे तक खुले रहेंगे रेस्तरां
1 min readरांची : झारखंड में अनलॉक-6 में लोगों को बड़ी राहत मिली है. सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में लॉकडाउन में कुछ शर्तों के साथ छूट देने का फैसला लिया गया. स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला लिया गया है. नौवीं, दसवीं, 11वीं और 12वीं की कक्षाएं दोपहर 12 बजे तक खुलेंगे. वहीं होटल और रेस्टोरेंट अब रविवार 10 बजे तक खुलेंगे. हालांकि रविवार को बाजार खुले रहेंगे या नहीं, इस बारे में स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. विस्तृत गाईड लाइन जारी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा. शादी समारोह में अब 100 लोग शामिल हो सकेंगे. अंतरराज्जीय बस सेवा की भी अनुमति दे दी गई है.
अनलॉक-6 में क्या-क्या मिली है छूट
रविवार को आवश्यक सेवाओं के साथ राशन की दुकान खुली रहेंगी कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों की ऑफ लाइन क्लास
स्कूल में पठन-पठान का समय दिन के 12 बजे तक देखा जाये तो झारखंड में अनलॉक-6 में लोगों को थोड़ी राहत मिली है. सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में अनलॉक-6 में लॉकडाउन कुछ शर्तों के साथ छूट देने का फैसला लिया गया. स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला लिया गया है. 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं ऑफलाइन ली जायेंगी. अनलॉक-6 में शिक्षण संस्थानों, कोचिंग संस्थानों के खुलने से स्कूल और कोचिंग संचालकों को बड़ी राहत मिली है. लगातार बंदी की वजह से ये लोग परेशान थे. कई शिक्षण संस्थानों से जुड़े लोगों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है.