अंतर जिला महिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता: कल पश्चिमी सिंहभूम और राँची के बीच खिताबी भिड़ंत
1 min read
झारखण्ड:झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला महिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल कल होने जा रहा है। इस प्रतिष्ठित मैच में गत वर्ष की उपविजेता टीम राँची का मुकाबला मेजबान पश्चिमी सिंहभूम से होगा। दोनों टीमों ने अपने-अपने सुपर डिवीजन मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई है।

फाइनल मैच कल सुबह 9:00 बजे से चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष शेखर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत करेंगे। विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 80,000 रुपये का चेक दिया जाएगा, जबकि उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 60,000 रुपये का चेक प्रदान किया जाएगा ।

पश्चिमी सिंहभूम ने बोकारो और जमशेदपुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है, जबकि राँची ने गत वर्ष की चैंपियन टीम सिमडेगा और धनबाद को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई है। अनामिका कुमारी की बेहतरीन गेंदबाजी और चाँदमुनी पुरती की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत पश्चिमी सिंहभूम ने बोकारो को एक नजदीकी मुकाबले में दो विकेट से पराजित किया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि कल के फाइनल मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है