दुर्गापूजा की तैयारियों का निरीक्षण: उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक ने दिए दिशा-निर्देश।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: जमशेदपुर दुर्गापूजा महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। इसी कड़ी में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने सोमवार को शहर के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता, विद्युत आपूर्ति, भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था एवं आपदा नियंत्रण की तैयारियों की समीक्षा की गई। अधिकारियों ने आयोजन समितियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने को कहा।

भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा पर विशेष जोर
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि पंडालों में विद्युत तारों का सुरक्षित प्रबंधन हो, साथ ही फायर फाइटिंग उपकरण, बालू, पानी एवं प्राथमिक चिकित्सा किट की उपलब्धता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। भीड़ प्रबंधन के लिए पर्याप्त वालंटियर और बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने के साथ ही प्रवेश एवं निकास द्वार को स्पष्ट रूप से चिह्नित करने के निर्देश दिए गए। वहीं, सीसीटीवी कैमरे और पब्लिक एड्रेस सिस्टम की अनिवार्यता पर भी जोर दिया गया। यातायात में अव्यवस्था न हो इसके लिए पार्किंग स्थल पहले से चिन्हित करने का निर्देश दिया गया।

निरीक्षण में कई वरीय पदाधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर भगीरथ प्रसाद, जेएनएसी के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, डीटीओ धनंजय, एसडीएम धालभूम चंद्रजीत सिंह, ट्रैफिक डीएसपी नीरज समेत जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी और थाना प्रभारी भी उपस्थित रहे। वरीय पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल की तैनाती, गश्ती दल और यातायात नियंत्रण की जानकारी दी तथा पूजा समितियों से विधि व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की।