खेलते समय पइन में गिरने से मासूम बच्चे की मौत….पानी का बहाव तेज होने के कारण गई जान
1 min read
न्यूज़ टेल डेस्क : औरंगाबाद में दाउदनगर थाना क्षेत्र के अरई गांव से रविवार की दोपहर एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां पइन में गिरकर पांच वर्षीय मासूम की मौत हो गई। मृतक मासूम की पहचान गांव के ही मनोज राजवंशी के पांच वर्षीय पुत्र शिवा कुमार के रूप में की गई है।
बच्चे के पानी में गिरने के बाद आस-पास अफरा तफरी का माहौल बन गया और लोग आनन-फानन में बच्चे को निकालने की कोशिश में जुट गए। परंतु पानी ज्यादा होने के कारण बच्चा गहराई तक चला गया और जब तक उसे लोग निकालते तब तक उसकी मौत हो गई।
हादसे के बाद अरई गांव पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया यहां पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम कराने के बाद आए परिजन ने बताया कि गांव स्थित पइन के समीप तीन बच्चे खेल रहे थे।