रंभा शैक्षणिक संस्थान में कैरियर वेदा द्वारा करियर मार्गदर्शन पर जानकारी सत्र आयोजित
1 min read
जमशेदपुर:रंभा शैक्षणिक संस्थान समूह के प्लेसमेंट सेल की ओर से मंगलवार को “कैरियर वेदा संस्था” के सहयोग से एक महत्वपूर्ण जानकारी सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कैरियर वेदा की संस्थापिका एवं सीईओ निमिषा कुमारी ने विद्यार्थियों को करियर से जुड़े विभिन्न आधुनिक कोर्सेज की जानकारी दी। उन्होंने पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से पाइथन, डेटा एनालिसिस, डेटा एंट्री सहित अन्य तकनीकी कोर्सेज पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि इन पाठ्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थी अपने रिज्यूमे को और अधिक सशक्त बना सकते हैं।


साथ ही उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़कर काम करने के तरीकों और तकनीक आधारित करियर के अवसरों के बारे में भी जानकारी साझा की। सत्र के दौरान विद्यार्थियों ने यह समझा कि किस प्रकार ये कोर्सेज उनके करियर को नई दिशा और गति प्रदान कर सकते हैं। कार्यक्रम में कॉलेज के सचिव गौरव बचन ने कहा कि महाविद्यालय में प्रस्तावित पाठ्यक्रमों के साथ-साथ विद्यार्थियों को अतिरिक्त प्रशिक्षण और करियर से जुड़ी जानकारियां भी दी जाती हैं, ताकि वे बदलते समय के साथ स्वयं को अपडेट रख सकें और बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकें।
