सोना देवी विश्वविद्यालय का इंडक्शन व ओरिएंटेशन प्रोग्राम 2025 संपन्न, कई खास घोषणाएं।
न्यूज टेल डेस्क: जमशेदपुर के माइकल जॉन ऑडिटोरियम में सोना देवी विश्वविद्यालय का इंडक्शन कम ओरिएंटेशन प्रोग्राम 2025 भव्य तरीके से आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जेसीएपीसीपीएल जमशेदपुर के प्रबंध निदेशक श्री अभिजीत ए ननोटी, कुलाधिपति श्री प्रभाकर सिंह, कुलपति डॉ जे पी मिश्रा और कुलसचिव डॉ गुलाब सिंह आजाद ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर संस्कृत, अंग्रेजी और संगीत विभाग की प्रस्तुतियों के साथ विद्यार्थियों ने गणेश वंदना, विश्वविद्यालय कुलगीत और लोक नृत्यों से उपस्थित जनों का मन मोह लिया। कुलसचिव डॉ गुलाब सिंह आजाद ने विश्वविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए गतिविधियों, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी।

पत्रिका विमोचन और सम्मान समारोह, नए पुरस्कार की शुरुआत।
इस मौके पर विश्वविद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘बढ़ते कदम’ 2025 का विमोचन हुआ, जिसे डॉ गुलाब सिंह आजाद के संपादन में तैयार किया गया। साथ ही ‘एस डी सिंह स्मृति सेवा सम्मान’ के अंतर्गत शिक्षा, सामाजिक कार्य, स्वास्थ्य, उद्योग और पर्यटन क्षेत्र में योगदान देने वाले विभूतियों को सम्मानित किया गया, जिनमें डॉ हरी बल्लभ सिंह आरसी, विजय कुमार सिंह, अमिताभ चटर्जी, ए के श्रीवास्तव और अमित रॉय शामिल हैं। विश्वविद्यालय ने इस वर्ष से ‘राधेश्याम अग्रवाल स्मृति हिंदी सम्मान’ की शुरुआत की, जिसके तहत तीन विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

विद्यार्थियों की रंगारंग प्रस्तुतियां और श्रद्धांजलि
कार्यक्रम में 12 स्कूलों के विद्यार्थियों ने बैनर शो, नृत्य, नाट्य रूपांतरण, गायन और वक्तव्य प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वन संरक्षण पर नाटक, फिल्मी गीतों पर डांस और लोक कलाओं की झलक ने आयोजन को यादगार बना दिया। जंतु विज्ञान विभाग के शोधार्थियों ने जैव विविधता पर जानकारी साझा की। कार्यक्रम के अंत में दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन और पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि दी गई।