ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत का बड़ा हवाई हमला, पीएम मोदी ने रखी सीधी नजर।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (PoJK) में मौजूद नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए। यह कार्रवाई कश्मीर के पहलगाम में हुए उस बर्बर आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की जान गई थी। यह ऑपरेशन थल सेना, वायुसेना और नौसेना के शीर्ष अधिकारियों के समन्वय से अंजाम दिया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित अपने आवास से पूरे ऑपरेशन की सीधी निगरानी की। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल उन्हें पल-पल की जानकारी देते रहे। ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा और सभी निर्धारित लक्ष्य नष्ट कर दिए गए। सेना की इस जवाबी कार्रवाई को देशभर में व्यापक समर्थन और सराहना मिल रही है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन की सराहना करते हुए “भारत माता की जय” कहा और सेना को बधाई दी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इसे भारतीय सेना की वीरता का प्रतीक बताया। वहीं, इस हमले के बाद पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया, जिसका भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया। सोशल मीडिया पर भी #OperationSindoor ट्रेंड कर रहा है।
