भारतीय आजाद सेना के जमशेदपुर पश्चिम प्रत्याशी राम बचन जोर शोर से चल रहे हैं जनसंपर्क अभियान।

जमशेदपुर:भारतीय आजाद सेना के जमशेदपुर पश्चिम के प्रत्याशी राम बचन ने आज साकची मार्केट , सब्जी मार्किट , रोड नो 1,2,3,4 और 5 में जान संपर्क अभियान चलाया गया साथ ही ।साकची जमा मस्जिद और आम बागान मानगो मस्जिद में भी जन संपर्क अभियान चलाया गया ।इस दौरान उनके साथ 50 से ज्यादा कार्यकर्ता मौजूद रहें।इस दौरान उन्हें जनता का समर्थन प्राप्त होता दिख रहा है ।स्थानीय लोगों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वो सिर्फ वोट मांगने के लिए उनके बीच नहीं आए हैं बल्कि लोगों की समस्या जानने आए हैं ताकि उस समस्या के निदान के लिए प्रयास करें और इस बार जनता बदलाव चाहती है जो कि होता दिख रहा है । उनके साथ दीपक,रंजीत,अरुण शर्मा,विवेक बचन,फिरोज खान, अब्दुल्ला,अनिल,संतोष समेत पार्टी के अन्य सदस्य मौजूद रहे।