भारतीय आजाद सेना के जमशेदपुर पश्चिम प्रत्याशी राम बचन ने ओल्ड पुरुलिया रोड मानगो में चलाया जनसंपर्क अभियान।
जमशेदपुर:भारतीय आजाद सेना के जमशेदपुर पश्चिम के प्रत्याशी राम बचन ने आज मानगो के ओल्ड पुरुलिया रोड,धोबी बस्ती और रोड नो 1 में अपना जनसंपर्क अभियान चलाया।इस दौरान उनके साथ 50 से ज्यादा कार्यकर्ता मौजूद रहें।।स्थानीय लोगों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वो सिर्फ वोट मांगने के लिए उनके बीच नहीं आए हैं बल्कि लोगों की समस्या जानने आए हैं ताकि उस समस्या के निदान के लिए प्रयास करें और इस बार जनता बदलाव चाहती है जो कि होता दिख रहा है । इस दौरान लोगों का जनसमर्थन उनके प्रति दिख रहा था। उनके साथ दीपक,रंजीत,अरुण शर्मा,विवेक बचन,फिरोज खान, अब्दुल्ला,अनिल,संतोष समेत पार्टी के अन्य सदस्य मौजूद रहे।